क्योंकि सास भी कभी बहू थी , का फर्स्ट लुक जारी …. 25 साल बाद टीवी पर वापसी

रीडर टाइम्स डेस्क
टेलीविजन का पॉपुलर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाला है …

स्मृति ईरानी के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी। शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं मेंकर्स ने अब फैंस को तगड़ा सरप्राइज देते हुए। शो के नए प्रोमो के साथ टेलीकास्ट होने की तारीख और समय का ऐलान कर दिया है फैंस को इसके लिए अब ज्यादा इंतजार करना नहीं पड़ेगा। एकता कपूर ने इस शो की पहली झलक सभी के सामने पेश कर दी। जिसमें स्मृति ईरानी तुलसी के रूप में अपना रोल प्ले कर रही हैं।

सीरियल के प्रोमो में चार लोगों के एक परिवार रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए शो के बारे में बात करते हुए दिखाया गया। तभी स्मृति ईरानी के रोल तुलसी की एंट्री होती जो घर पर तुलसी के पौधे को जल चढ़ाते हुए नजर आती हैं फैंस काफी खुश हो गए वर्षों बाद उनके इस अंदाज को देखकर मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है उसमें बताया गया की 29 जुलाई से शो रात 10:30 बजे आएगा। इसी प्रोमो पर एक यूजर ने लिखा बचपन वापस आ गया वहीं दूसरे ने कमेंट किया तो जी लौट आए हैं।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी इस तारीख से होगा ऑनएयर –
स्टार प्लस के शो अनुपमा का बुरा टाइम हुआ
फैंस ने अनुपमा शो को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

एकता कपूर के इस सुपरहिट शो को बीते दिन एक प्रोमो सामने आया जिसमें तुलसी को स्क्रीन पर देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा अब हाल ही में क्योंकि सास भी कभी बहू थी की प्रेम प्रीमियम डेट पर से भी पर्दा उठ चुका है इतना ही नहीं इसका पहला प्रोमो आते ही फ्रेंड्स ने अनुपम शो और रूपाली गांगुली को टोल करना शुरू कर दिया।

स्मृति ईरानी ने क्या कहा –
क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो में वापसी को लेकर स्मृति ईरानी का पहला रिएक्शन भी सामने आया उन्होंने कहा क्योंकि सास भी कभी बहू थी में फिर से जुड़ना मेरे लिए सिर्फ वापसी करना नहीं बल्कि ऐसी कहानी की तरफ वापस आना जिसमें टीवी इंडस्ट्री को डिफाइन किया है इस सीरियल ने मुझे कमर्शियल सक्सेस से कुछ ज्यादा दिया कुछ शो की वजह से मुझे लाखों घरों से जुड़ने का मौका दिया। पूरी जनरेशन की फिलिंग्स जुड़ी पिछले 24 सालों में, मैं मीडिया और पब्लिक पॉलिसी पर काम किया दोनों का ही अपना अलग इंपैक्ट है।