दिल्ली – ट्रेन के एसी कोच के यात्रियों के बैग चोरी ,चार आरोपी को दबोचा

रीडर टाइम्स डेस्क
दिल्ली पुलिस ने चार अन्तर्राजीय चोरों की गैंग को गिरफ्तार किया जो रेलवे स्टेशन पर काले और नीले रंग के बैग चुराकर फरार हो जाते थे। गैंग ने चोरी की पहचान से बचने के लिए खास तकनीक अपनाई थी पुलिस ने इलाके के पास 12 चोरी के बैग बरामद किया …

दिल्ली पुलिस ने बैग चोरी के गिरोह का भांडा फोड़ किया
चार शातिर चोर गिरफ्तार 16 बैग बरामद
एसी कोच में यात्रियों के बैग चुराते थे

आरोपियों की पहचान अमित कुमार ,करण कुमार गौरव और पुनीत महत के रूप में हुई चारों ही आरोपित बिहार के बेगूसराय और वैशाली के रहने वाले हैं आरोपित वारदात को अंजाम देने बिहार से दिल्ली आते थे यहां रेलवे स्टेशन के अस्पताल होटल में कमरा लेकर चोरी का सामान इकट्ठा करते थे बाद में कीमती सामान के साथ वापस बिहार भाग जाते थे।

गैंग स्टेशन के पास ही रहता था और खुद को कपड़े के व्यापारी बताते और दिनभर बैग इधर-उधर ले जाते दिखाई देते थे उन्होंने चोरी करने के अनोखा तरीका अपनाया पहले काला या नीले रंग का बैग चुराते फिर उसे होटल के कमरे में ले जाकर खाली करते इसके बाद पुराने बैग में समान भर कर निकल जाते हैं चोरी किया गया बैग स्टेशन के पास ही फेंक देते हैं।

रेलवे स्टेशन से काले और नीले रंग के बैग चुराते थे बदमाश
इस तरीके से उन्होंने पुलिस और सीसीटीवी विश्लेषकों को काफी समय तक गुमराह किया सभी आरोपी पहले से ही चोरी ,लूट ,आर्म्स एक्ट और नशा से जुड़े मामलों में प्रति रह चुके फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जाट जारी है।