टेस्ला की भारत में पहली कार लांच ,कीमत 60 लाख से शुरू

रीडर टाइम्स डेस्क
भारत में टेस्ला की धमाकेदार एंट्री हो चुकी हैं कंपनी ने अपनी पहली भौकाली इलेक्ट्रिक कार को लिस्ट कर दिया इसकी शुरूआती कीमत 60 लाख …

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्मता कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपने सफर की शुआत कर दिन हैं कंपनी ने आज मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स अपने पहले शोरूम की शुरुआत के साथ नै इलेक्ट्रिक कर को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया हैं जिसकी शुरूआती कीमत 59.89 लाख रूपये ( एक्स -शोरूम मुंबई तय की गई हैं कंपनी ने इस कार को दो अलग -अलग वेरियंट में पेश किया हैं।

भारत में इतनी महंगी क्यों हैं ? टेस्ला
आप सोच रहे होंगे की जब अमेरिका में यही कार $44990 (लगभग 38 लाख में मिल रही हैं तो भारत में इसकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों हैं।

इन शहरो में बुकिंग शुरू हुई –
टेस्ला ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी हैं इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और मुंबई स्थित टेस्ला एक्सप्रियंस सेंटर के माध्यम से बुक किया जा सकता हैं और ऑनलाइन बुकिंग के लिए ग्राहकों को कार्ड और यूपी और पेमेंट का सकल्प दिया जा रहा हैं। फिलहाल इस कार की बुकिंग मुंबई , दिल्ली और गुरुग्राम के लिए शुरू कि गई हैं

इपोर्ट ड्यूटी –
विदेश से बनकर भारत आने वाली कारो पर 70% तक टेक्स लगता हिन् एक कार पर ही 21 लाख रूपये से ज्यादा टेक्स देना पड़ता हैं।

कैसे करे बुकिंग -Teslamodel Y की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ग्राहकों को क़ानूनी अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहाँ पर आपको दाहिनी तरफ (राइट -साइट )में एक ग्लोब का आईकन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आपको इण्डिया सलेक्ट करना होगा इसके बाद आपको कार के वेरियंट ( रियाल व्हील ड्राइव और लांग रेज में किसी एक का चुनाव करना होगा वेरियंट चुनने के बाद ग्राहक को अपना नाम पता और पैन कार्ड इत्यादि जैसी डिटेल्स दर्ज करने के पेमेंट गेटवे के माध्यम से कार बुक करनी होगी।

स्पीड और चार्जिंग –
कंपनी का दावा हैं की रियर चील वर्जन 59 सेकेण्ड में 0से 100 किमी। घंटा की रफ़्तार पकड़ सकता हैं वही लोग रेज वर्जन की यही दूरी तय करने में 5.6 सेकेंड का समय लगता हैं इस कार की बैटरी सुपरचार्जर से महज 15 मिनट में इतनी चार्ज हो जाएगी। आपको तक़रीबन 238 किमी से 367 किमी तक की ड्राइविंग रेज मिलेगी।