रीडर टाइम्स डेस्क
लखनऊ में 4 साल की मासूम के साथ स्कूल वैन के ड्राइवर ने रेप किया। बच्ची रोते हुए घर पहुंची मां के पूछने पर मासूम ने बताया स्कूल से लौटते समय वैन वाले अंकल ने गंदी हरकत की इस पर परिजनों ने तुरंत स्कूल में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई …

यूपी की राजधानी लखनऊ में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई यहां एक स्कूल वैन के चालक ने 4 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। जब बच्ची अपने घर पहुंची और इशारों में अपनी मां को घटना के बारे में बताया था पूरे मामले का खुलासा हुआ इस केस में शिकायत के आधार पर पुलिस ने कैसे डर कर आरोपी वैन चालक को अरेस्ट कर लिया है।
जानकारी के अनुसार लखनऊ के इंदिरा नगर में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल वैन चालक ने 4 साल की मासूम बच्चों के साथ स्कूल ले जाते समय वन में रेप किया। इसके बाद जब बच्ची अपने घर वापस पहुंची तो उसने घटना के बारे में अपनी मां को जानकारी दी। बच्ची की बात सुनकर परिजन सन्न रह गए। उसकी मां तुरंत शिकायत लेकर स्कूल पहुंची इस दौरान आरोपी चालक ने बच्ची की मां को धमकी दी। स्कूल प्रबंधन ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद गुरुवार को पीड़ित बच्ची की मां ने वैन चालक मोहम्मद आरिफ और प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ इंदिरा नगर थाने में केस दर्ज कराया शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। शिकायत में कहां गया की घटना के समय बच्ची वैन में अकेली थी। उसकी मां ने कहा कि बच्ची ने इशारों में ड्राइवर की करतूत बताई जिसके बाद वह बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास ले गई। जहां जख्म होने की पुष्टि हुई है पुलिस के अनुसार रेप के दौरान बच्ची ने जब विरोध किया था आरोपी ने उसे मारा -पीटा और डराया भी था। जिससे वह सहन गई थी। आरोपी ने बच्ची की मां को भी धमकी दी कि अगर शिकायत की तो वह बच्चे को गायब कर देगा।