पटना के अस्पताल में 30 सेकंड का गैंगस्टर का मर्डर

रीडर टाइम्स डेस्क
पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा के गुरुवार को फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड कैसे सीसीटीवी फुटेज के सामने आया इसमें 5 अपराधी दिखाई दे रहे हैं चार लोगों ने टोपी लगा रखी है एक बिना कैप का है …

पटना की पारस हॉस्पिटल मैं इलाज रात चंदन मिश्रा को गोलियों से भून डालने वाले सूत्रों का सीसीटीवी फुटेज जब सामने आया इनमें से चार अपराधी टोपी पहने देख रहे शूटआउट के बाद सभी अस्पताल से निकलते हुए भी नजर आ रहे हैं कुल पांच अपराधी आराम से अस्पताल के अंदर टहलते हुए चंदन मिश्रा के वार्ड की तरफ बढ़ रहे हैं यह अपराधी जैसे चंद्र मिश्रा के वॉर्ड के करीब आते हैं वह अपने-अपने हथियार बंदूक निकाल लेते हैं इसके बाद वह बड़ी आसानी से चंदन मिश्रा के वॉर्ड में घुसकर उस पर गोलियां चलाते हैं। अपराधियों ने अस्पताल के कमरा नंबर 209 में इस घटना को अंजाम दिया। सिर्फ 25 सेकंड में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया जिस शख्स का मर्डर किया उसकी पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई।

पुलिस को चंदन मिश्रा की कमर से 12 खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामले में अस्पताल के गार्ड समेत 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। और बताया कि चंदन मिश्रा को कुख्यात अपराधी था उसके विरोध गुट ने अस्पताल में घुसकर उसकी हत्या की। उन्होंने कहा की अपराधियों की तस्वीर पुलिस को भी मिल गई और जल्दी-जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चंदन मिश्रा की सरेआम अस्पताल में घुसकर हुई हत्या के बाद चंदन के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया हैं चंदन के परिजनों ने पुलिस और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी हैं। आपको बता दे की बिहार की राजधानी पटना में गुरूवार की सुबह के वक्त अपराधी पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित प्रतिष्ठित अस्पताल पारस में घुसे और वह इलाज करा रहे चदन मिश्रा को गोलियों से छलनी कर फरार हो गए। इस वारदात से पुरे इलाके में जहां सनसनी फैल गई वही घटना के बाद पटना में लॉ एंड आर्डर पर की सवाल खड़े हो गए हैं।