
नई दिल्ली:- BMW India ने नई 6 Series Gran Turismo को डीजल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। अब यह दो ट्रिम्स, लग्जरी लाइन और एम-स्पोर्ट में अवेलेबल होगी। लग्जरी लाइन ट्रिम की कीमत 66.50 लाख रुपये है तो वहीं M-Sport की कीमत 73.70 लाख रुपये है। BMW 6 GT अब पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन आॅप्शंस के साथ अवेलेबल है। इसे देशभर में बीएमडब्ल्यू के किसी भी शोरूम से खरीदा जा सकता है।







