धर्मेंद्र के किलर लुक्स उनके पोते आर्यमन देओल को विरासत में मिले हैं, जो बॉबी देओल के बड़े बेटे हैं। आर्यमन को अभी तक पब्लिक एपीयरेंस से बचाकर रखा गया था। इस साल बैैंकॉक में हुए आइफा समारोह में आर्यमन की पहली झलक दिखायी दी। ब्लैक सूट में आर्यमन बेहद हैंडसम दिख रहे थे। आर्यमन की यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गयी थी।
आर्यमन एक बार फिर अपने परिवार के साथ नज़र आये हैं। ताज़ा तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट की हैं, जिनमें वो अपने पिता बॉबी, मॉम तान्या और छोटे भाई के साथ दिख रहे हैं।









