Home Breaking News डॉ. हंसराज हाथी के निधन की खबर से इंडस्ट्री में सदमा, बॉलीवुड की भी आखे हुई नम
डॉ. हंसराज हाथी के निधन की खबर से इंडस्ट्री में सदमा, बॉलीवुड की भी आखे हुई नम
Jul 10, 2018

सोमवार को टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद का निधन हो गया, उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है | उनके निधन पर देशभर के कलाकार और रंगकर्मी दुख जता रहे हैं | तारक मेहता की टीम सदमे में है | जैसे ही उनके निधन की खबर आई शो की शूटिंग कैंसल कर दी गई, शो के लीड एक्टर्स दयाबेन-जेठालाल सदमे में हैं | साथ ही टप्पू ने डॉ. हाथी के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है |
12 सालों से भी ज्यादा टीवी पर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आ रहे डॉ. हंसराज हाथी यानी एक्टर कवि कुमार आजाद की अचानक आई निधन की खबर से लगभग सभी सदमे में हैं | दरअसल किसी ने सोचा भी नहीं था | कि सीरियल में सभी को अच्छी सेहत की सलाह देने वाले डॉक्टर हाथी अचानक यूं छोड़कर चले जाएंगे | कवि कुमार के आकस्मिक निधन से उनके को-स्टार दिलीप जोशी यानी जेठालाल भी काफी सदमे में हैं | दरअसल जेठालाल इन दिनों लंदन में हैं | और उन्हें वहीं इस खबर का पता चला | ऐसे में इस खबर पर विश्वास करना भी उनके लिए मुश्किल भरा हो गया |

खबरों के मुताबिक एक्टर दिलीप जोशी ने कहा कि वह लंदन में थे कि तभी उन्हें इस खबर के बारे में पता चला तो वह खुद इसके बारे में सच जानने लगे कि क्या वाकई ऐसा हुआ है | वहीं सीरियल में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवाडकर का ने स्पॉटबॉयई की बताया कि इस कवि कुमार के निधन की खबर किसी सदमे से कम नहीं है | दरअसल हम साथ में शूट करने वाले थे कि पता चला कि उनकी तबियत ठीक नहीं है | ऐसे में टीम ने तय किया था कि उन्हें रेस्ट करने देते हैं और उनके बिना ही शूटिंग करते हैं |
आगे बताती हैं, “वो ऑनस्क्रीन हो या फिर ऑफस्क्रीन दोनों जगह एक से थे। उनका खाने के लिए प्यार बड़ा ही जबरदस्त था। मुझे याद है वो खासतौर पर मेरे लिए प्रेग्नेंसी में गुलाब जामुन लाते थे। मैं उनकी मौत की खबर सुनकर सदमे से बाहर नहीं निकल पा रही। वो तो बिल्कुल ठीक थे “
दिलीप ने भी कवि कुमार की डेथ पर एक एंटरटेनमेंट साइट से बात करते वक्त शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “मैं इस खबर से आहत होने के साथ-साथ शॉक्ड भी हूं। मुझे ये जानकारी टीम मेंबर्स ने दी क्योंकि मैं फैमिली के साथ लंदन ट्रिप पर था”
– “मुझे कई फोन कॉल्स आने लगे। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि ऐसा हो गया है।” बता दें, दिलीप सेट पर कवि को प्यार से लाफिंग बुद्धा बुलाते थे।
– कवि कुमार आजाद का अंतिम संस्कार मंगलवार 10 जुलाई को किया जाएगा। तब तक उनकी डेड बॉडी को कोल्ड स्टोरेज में मीरा रोड स्थित भारतरत्न इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में रखा गया है।
– दरअसल, आजाद के पेरेंट्स उनके नेटिव प्लेस सासाराम, बिहार एक शादी में शामिल होने गए हैं। उनके आने के बाद ही आजाद को अंतिम विदाई दी जा सकेगी।