मां रोटी बैंक का किया गया शुभारंभ
Jul 14, 2018
रिपोर्ट : बलरामराज ,रीडर टाइम्स

हरदोई : संडीला हरदोई जनपद के संडीला क्षेत्र में मां रोटी बैंक का शुभारंभ हुआ। माँ रोटी बैंक का उद्देश्य है कि उनके द्वारा समाज के जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करा सके। मां रोटी बैंक के कर्ताओं ने बताया कि वह लोग गरीब और असहाय व्यक्तियों को भोजन कराकर खुद को धन्य मानते हैं ।
सभी को समाज सेवा के लिए भी प्रेरित करते हैं कि समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको हमारी आवश्यकता है। मां रोटी बैंक के शुभारंभ के अवसर पर डॉ मोहम्मद मतीन खान अध्यक्ष इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग मोहम्मद अतीक प्रदेश सचिव मां रोटी बैंक के संस्थापक मसीद्दीन बृजमोहन , प्रधान ईश्वरदीन यादव , अनवारूल हक , मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद रफी , लमबू करीम मंसूरी और समस्त मां रोटी बैंक कमेटी के सदस्य उपस्थित रहें।