दिल्ली के बुराड़ी सूइसाइड कांड को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि झारखंड में इससे मिलती-जुलती हिला देने वाली घटना सामने आ गई। जी हाँ झारखंड में इससे मिलती-जुलती दिल दहला देने वाली घटना एक बार फिर सामने आ गई। हजारीबाग जिले में एक ही परिवार के छह लोगों ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है। इस घटना से शहर के लोग स्तब्ध हैं। जिस घर में खुदकुशी हुई है वहां से पुलिस को लिफाफे पर सूइसाइड नोट मिला है। इस पर गणित के ‘सूत्र’ की तरह सूइसाइड की वजह को समझाया गया है।
सीडीएम शुभम अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 303 में रहने वाले शहर के जाने माने ड्राई फ्रुट व्यवसायी महावीर प्रसाद माहेश्वरी (70), पत्नी किरण माहेश्वरी (60), बेटा नरेश माहेश्वरी (40), बहू प्रीति माहेश्वरी (35), पोता अमन (10), पोती अनवी (7) की लाश मिली है। इसमें अमन (10) का गला रेता हुआ था। बेटी अनवी का गला ब्लडप्रेशर नापने वाली मशीन के पाइप से दबाया हुआ था। बुजुर्ग पिता महावीर प्रसाद माहेश्वरी का शव भी फंदे से लटका हुआ था। वहीं उनके पोते का शव पलंग पर पड़ा हुआ था। दूसरे कमरे में बहू प्रीति का शव बेड पर पड़ा था तो सास का शव फंदे से लटका हुआ था। पोती अनवी का शव डाइनिंग रूम में सोफे पर पड़ा हुआ था। उसके मुंह में इथर लगा हुआ रुई का फोहा डाला हुआ था। बेटे नरेश का शव अपार्टमेंट की गेट के पास पड़ा हुआ था|
#Jharkhand: A debt-ridden family of 6 allegedly committed suicide last night in Hazaribagh. 5 hung themselves and 1 jumped off their terrace. Probe underway.
— ANI (@ANI) July 15, 2018
हालांकि पुलिस अभी इस मामले की हर ऐंगल से जांच करने का दावा कर रही है। पुलिस ने बताया कि कर्ज के कारण एक ही परिवार के 6 लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। तीन सूइसाइड नोट और पावर ऑफ अटर्नी भी मिला है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से एक लिफाफा मिला है, जिसपर एक तरह से सूइसाइड नोट लिखा हुआ है। इसमें लिखा है कि अमन को लटका नहीं सकते थे इसलिए हत्या की गई। आगे खुदकुशी को गणित के ‘सूत्र’ के तौर पर समझाते हुए लिखा गया है , ‘बीमारी+दुकान बंद+ दुकानदारों का बकाया न देना+ बदनामी+ कर्ज= तनाव → मौत।’







