Home Breaking News Amazon Prime Day Sale आज से शुरू हो गयी है, इन प्रोडक्ट्स पर है ख़ास ऑफर
Amazon Prime Day Sale आज से शुरू हो गयी है, इन प्रोडक्ट्स पर है ख़ास ऑफर
Jul 16, 2018

Amazon Prime Day 2018 सेल का आगाज़ हो गया है। अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए आयोजित यह खास सेल 36 घंटे चलेगी। अगर आप अमेज़न की वेबसाइट से कुछ सस्ता खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि सेल 17 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे खत्म हो जाएगी। भारत में ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर यह दूसरी प्राइम डे सेल आयोजित हो रही है।
आधिकारिक लिस्टिंग के मुताबिक, अमेज़न सेल में मोबाइल, टैबलैट, लैपटॉप और स्टोरेज डिवाइस सस्ते में उपलब्ध कराए गए हैं। यूज़र चाहें तो एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इस छूट के लिए कम से कम 3,000 रुपये की खरीदारी करनी होगी। 50,000 रुपये तक की खरीदारी पर 1,750 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। 50,000 रुपये से ज़्यादा की खरीदारी पर इस बैंक के कार्ड के साथ 1,750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट तो मिलेगा ही साथ में 8,250 रुपये कैशबैक दिए जाएंगे।
प्राइम डे सेल के दौरान ऐमेज़ॉन के प्रोडक्ट्स पर भी मिलेंगे ऑफर्स, इनमें ऐमेज़ॉन के स्मार्ट स्पीकर्स से लेकर वीडियोज और म्यूजिक कलेक्शन में भी नई सीरीज जोड़े गए है, 36 घंटे की इस सेल में एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 10 फीसदी तक का कैशबैक दिया जाएगा |
ऐमेज़ॉन वेबसाइट के मुताबिक प्राइम डे सेल के दौरान स्मार्टफोन्स के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्ट डिवाइस, क्लॉदिंग, होम इंटीरियर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी छूट मिलेगी |
प्राइम डे सेल के दौरान 200 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च भी होंगे जो पहली बार भारत में आएंगे, कंपनी ने ऐप यूजर्स के लिए क्विज का भी ऐलान किया है जिसके तहत यूजर्स को OnePlus 6 जीतने का मौका मिल सकता है | इसके अलावा One Plus का रेड एडिशन 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर मिलेगा, इन सब के अलावा नो कॉस्ट EMI और एक्स्चेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं |
इसी तरह इस सेल में एक 32 इंच की एलईडी टीवी महज एक रुपये में मिल रही है। इस एलईडी टीवी का नाम TCL 32D2900 TV है। हालांकि, इसकी वास्तविक कीमत की बात करें तो यह 11490 रुपये है।
केवल एक रुपये में TCL की 32 इंच की एलईडी टीवी खरीदने के लिए ग्राहक को एक शर्त का दी गई है। यह शर्त ऐसी है कि एक रुपये में 32 इंच की टीवी ग्राहक को तभी मिलेगी, जब वे TCL की ही 55 इंच की एलईडी खरीदेंगे। हालांकि, 55 इंच की एलईडी की कीमत भी काफी कम रखी गई है।
इस ऑफर में ग्राहकों को TCL 55 इंच की एलईडी टीवी 65,980 रुपये में दी जा रही है। हालांकि, यहां यह बता दें कि यह टीवी एक स्मार्ट टीवी है। इसके अलावा इसमें 4 के यूएचडी डिस्प्ले दिया गया है।
वहीं, TCL के 55 इंच एलईडी टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.5 जीबी रैम दी गई है। वहीं, मेमेारी 8 जीबी होगी। इसके अलावा खरीदने की तारीख से 18 महीनों की वॉरंटी भी ग्राहक को स्मार्ट एलईडी टीवी पर दी जाएगी।