प्लस के मशहूर सीरियल ‘इश्कबाज’ में ‘अनिका’ के किरदार निभा रही टीवी अभिनेत्री सुरभि चन्द्रा किसी परिचय की मोहताज नहीं है . सुरभि चंद्रा की अदाकारी के लाखो दीवाने है . सुरभि चंद्रा ने कई सीरियलों में काम किया है और सभी में उनके काम को हमेशा सराहा गया है . ” कुबूल है ” में भी सुरभि चन्द्रा ने अभिनय किया है .

इसमें भी उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया . बहुत कम लोगों को पता होगा कि सुरभि सब टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि उन्होंने चंद एपिसोड ही किये है . हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आया था जिसमें सुरभि नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BlsMNjjH5ZS/?utm_source=ig_web_copy_link
साल 2008 में अभिनेत्री ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के चंद एपिसोड में अभिनय करती नजर आईं थी. कौन जानता था कि यह अभिनेत्री स्टार प्लस के मशहूर सीरियल की टॉप अभिनेत्री बन जाएंगी पर सुरभि का जादू अब लोगो के सर चढ़ कर बोलता है . इश्कबाज में वो एक लीड रोल में है .







