AIRTEL ने मारी बाज़ी इंटरनेट स्पीड में JIO से आगे, 3G के लिए MTNL आगे

airtel-vs-reliancejio

नई दिल्लीः एयरटेल ने इंटरनेट की स्पीड में बाजी मारी है | स्पीड टेस्ट में भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो को पछाड़ते हुए अव्वल नंबर हासिल किया है। दिल्ली-एनसीआर में एयरटेल सबसे तेज इंटरनेट स्पीड देने वाला नेटवर्क बन गया है, टेलीकॉम रेगूलेटरी ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक इस क्षेत्र में 8.9Mbps के साथ एयरटेल सबसे आगे है, वहीं, 7.3Mbps के साथ रिलायंस जियो दिल्ली-एनसीआर में दूसरा सबसे तेज इंटरनेट डाउनलोड स्पीड देने वाला नेटवर्क है | दिल्ली-एनसीआर में ट्राई (TRAI) द्वारा किए गए इंडिपेंडेंट ड्राइविंग टेस्ट (IDT) में दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, गुरूग्राम और फरीदाबाद में सेवा प्रदान करने वाले टेलिकॉम ऑपरेटरों को शामिल किया गया |

 

 

ट्राई ने दिल्ली सहित नोएडा., गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे एरिए में एक स्वतंत्र इंटरनेट स्पीड टेस्ट किया है. ये टेस्ट 20 फरवरी से 16 मार्च की अवधि में किया गया है, ये आंकड़े इसी टेस्ट में मिकल कर सामने आए हैं, एयरटेल और रिलायंस जियो के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वोडाफोन है, जिसकी एवरेज डाउनलोड स्पीड 4.9Mbps है |

 

 

इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है, कि कोई भी वेबसाइट रिलायंस जियो और वोडाफोन की तुलना में एयरटेल के कनेक्शन पर तेजी से खुलती है, यहां तक कि दिल्ली-एसीआर में एयरटेल के नटवर्क पर बाकी दोनो टेलीकॉम प्रोवाइडर की तुलना में वीडियो स्ट्रीमिंग भी तेज होती है, इस क्षेत्र में वोडाफोन की अपलोड स्पीड सबसे ज्यादा है, दिल्ली-एसनीआर में 5.8Mbps की अपलोड स्पीड वोडाफोन देता है, वहीं, रिलायंस जियो और एयरटेल की 4G अपलोड स्पीड 2.1Mbps और 2Mbps है |

 

3G मोबाइल इंटरनेट कवेक्टिविटी की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में MTNL सबसे आगे है, यह ग्राहकों को 3.7Mbps की एवरेज डाउनलोड स्पीड देता है, दूसरे नंबर पर एयरटेल है, जिसके 3G ग्राहकों को 3.3Mbps की एवरेज डाउनलोड स्पीड मिलती है, वहीं वोडाफोन और आईडिया इस लिस्ट में 2.3Mbps और 2Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथा काफी पीछे हैं, इस लिस्ट में रिलायंस जियो का नाम इस लिए नहीं दिया गया है, क्योंकि जियो सिर्फ 4G नेटवर्क मुहैया कराता है, ट्राई के मुताबिक 2G इंटरनेट स्पीड के मामले में भी एयरटेल सबसे आगे है |

 

इस रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल और MTNL को छोड़कर सभी टेलिकॉम कंपनियों में 2 प्रतिशत ही कॉल ड्रॉप होने की सूचना मिली है। इन दोनों कंपनियों के अलावा अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के 95 फीसद कॉल सक्सेस रेट रिकार्ड किए गए।

 

 

ट्राई ने माइस्पीड नाम का एक एप लॉन्च किया है। औसत स्पीड की गणना, ट्राई द्वारा माइस्पीड एप्लीकेशन पर रियल-टाइम के आधार पर कलेक्ट किए गए डाटा के आधार पर की जाती है। यहां यूजर्स द्वारा दर्ज की गई डाउनलोड स्पीड के आधार पर ही ट्राई डाटा का आकलन कर पाता है। आपको बता दें कि वास्तविक समय के आधार पर ही डाटा इकट्ठा किया जाता है।

 

इससे पहले ट्राई ने जनवरी-मार्च 2017 का डाउनलोड स्पीड डाटा जारी किया था। इस टेस्ट में जियो ने पहला पायदान हासिल किया था। वहीं, दूसरा स्थान आइडिया सेल्यूलर और तीसरा स्थान भारती एयरटेल को मिला। जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड जनवरी में 17.43 एमबीपीएस, फरवरी में 16.49 एमबीपीएस और मार्च में 18.49 एमबीपीएस थी। इसी तिमाही में जियो ने औसत स्पीड 17.47 एमबीपीएस दर्ज की थी। इसके बाद जून में आए डाटा में भी जियो ने पहला नंबर हासिल किया था।