Home Breaking News एयरटेल -अमेज़न ने पेश किया ग्राहकों के लिए खास ऑफर, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 2600 रुपये का कैशबैक
एयरटेल -अमेज़न ने पेश किया ग्राहकों के लिए खास ऑफर, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 2600 रुपये का कैशबैक
May 18, 2018

एयरटेल और एमेजन इंडिया ने शुक्रवार को 4 जी स्मार्टफोन को लेकर पार्टनरशिप का ऐलान किया, पार्टनरशिप में 3399 रुपये की शुरूआती कीमत में 4G स्मार्टफोन्स ऑफर करने की घोषणा की है। ग्राहकों को इसका फायदा अमेजॉन पर बिकने वाले शाओमी, सैमसंग, वनप्लस, हॉनर, एलजी, लेनोवो और मोटोरोला के 65 स्मार्टफोन के साथ मिलेगा।
इस ऑफर के तहत स्मार्टफोन खरीदने वालों को एयरटेल की तरफ से 2000 रूपये का कैशबैक मिलेगा जो 36 महीने के लिए होगा. हालांकि बचे 600 रूपये का कैशबैक यूजर्स एयरटेल के 169 रूपये के रिचार्ज पर पा सकते हैं | ऑफर के तहत आपको एमेजन की वेबसाइट पर डाउनपेमेंट कर एक 4 जी स्मार्टफोन खरीदना होगा, इस ऑफर के तहत आने वाले सभी स्मार्टफोन्स को एमेजन ने अपनी वेबसाइट पर एक सूची में डाल दिया है |
इस तरह से यूजर को एयरटेल की ओर से 2,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं 600 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक पाने के लिए यूजर को अमेजन से 169 रुपए का एयरटेल रिचार्ज करना होगा। जिसके बाद 600 रुपए का कैशबैक अमेजन की ओर से मिलेगा। अमेजन की ओर से ये कैशबैक 24 महीनों तक हर महीने 25 रुपए के अमेजन पे बैलेंस रूप में दिया जाएगा। बता दें कि एयरटेल के 169 रुपए के रिचार्ज में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डेटा रोजना 28 दिनों की वैधता के साथ मिलता है।
पहले 500 रुपये रिफंड के लिए आपको 18 महीनों तक 3,500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, दूसरे 1,500 रुपये के कैशबैक के लिए अगले 18 महीनों तक 3,500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा और फिर 600 रुपये के कैशबैक के लिए आपको 24 महीने तक हर महीने 169 रुपये का रिचार्ज करना होगा। इस प्रकार आपको 5 साल में 2,600 रुपये का कैशबैक मिलेगा।