देखिये क्या होता है , धूम्रपान की आदत से आप के Lungs का

quit-smoking-hypnosis-brisbane-600x294

धूम्रपान करने से सांस फूलना, हवा की थैलियों को स्थायी नुकसान और फेफड़ों के संक्रमण का खतरा बढ़ता है। यह रक्तचाप बड़ा देता है जिस से दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ता है। धूम्रपान हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को नष्ट करके हमें काफी नुकसान पहुंचता है|

एक तरफ जहां हेल्दी लंग्स को दिखाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सिगरेट पीने वालों के लंग्स को काम करता दिखाया गया है |  20 साल तक रोज एक पैकेट सिगरेट पीने वाले लंग्स को दिखाया गया है दूसरी तरफ हेल्दी लंग्स को दिखाया गया है,  इस वीडियो को देखकर स्मोकर्स भी डर सकते हैं|


इस वीडियो को 42 लाख से भी ज्यादा बार देखा  है , वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, तंबाकू से हर साल करीब 70 लाख लोग मारे जाते हैं. हर साल 31 मार्च को वर्ल्ड नो टोबेगो डे मनाया जाता है |