एयरटेल और जिओ को टक्कर देने के लिए , YOU BROADBAND दे रहा 250 mbps की स्पीड से इंटरनेट डाटा

fd74b85eb9a02a24d282acb5886d443b

YOU Broadband ने यूजर्स के लिए नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं, इस प्लान की खास बात ये है, कि इस में यूजर्स को 250 एमबीपीएस तक कि स्पीड से डाटा मिल रहा है, ये प्लान उन लोगों को खास तौर से पसंद आएगा जो लोग इंटरनेट पर तेज स्पीड चाहते हैं, ये प्लान अभी कुछ ही शहरों में उपलब्ध कराये गए हैं |

 

250 एमबीपीएस प्लान- इस प्लान में यूजर्स को 250 एमबी प्रति सेकेंड्स की स्पीड से एफटीटीएच डाटा मिल रहा है। हालांकि यह प्लान अभी कोयंबटूर में ही लाइव। प्लान की शुरुआती कीमत 2499 रुपये है। इस प्लान में आपको 1500 जीबी का एफयूपी लिमिट मिलता है। यानी 1500 जीबी तक आपको 200 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा मिलेगा। जबकि इसके बाद आपके इंटरनेट की स्पीड 4 एमबीपीएस हो जाएगी। कंपनी इस प्लान का कोम्बो ऑफर भी दे रही है, जहां 7497 रुपये की कीमत में आपको 5000 जीबी का एफयूपी मिलगा। इस प्लान की वैलिडिटी 3 महीनों की होगी।

 

200 एमबीपीएस प्लान- इस प्लान में यूजर्स को 200 एमबी प्रति सेकेंड्स की स्पीड से एफटीटीएच डाटा मिल रहा है। प्लान की शुरुआती कीमत 1999 रुपये है। इस प्लान में आपको 1200 जीबी का एफयूपी लिमिट मिलता है। यानी 1500 जीबी तक आपको 200 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा मिलेगा। जबकि इसके बाद आपके इंटरनेट की स्पीड 5 एमबीपीएस हो जाएगी। इस प्लान की वैलिडीटी एक महीने की है। वहीं 3 महीने के प्लान में आपको 5997 रुपये में 4100 जीबी डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 3 महीनों की होगी। यह प्लान अहमदाबाद, औरंगाबाद, बैंगलुरू, चेन्नई, गुरुग्राम, मुंबई, नासिक, नवी मुंबई, नवसारी, पवई, पुणे, सूरत, ठाणे, वडोदरा, वापी, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा और जयपुर जैसे रीजन में लाइव है।

इन प्लान की मूल्य व एफयूपी अगल-अलग रीजन में अगल-अलग हो सकती है |

 

एयरटेल वी-फाइबर से होगा मुकाबला :-

भारती एयरटेल पहले से ही ग्राहकों को वी-फाइबर के नाम से एयरटेल ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान कर रही है, कंपनी 1,099 रुपये प्रति महीने की दर से 100 एमबीपीएस की स्पीड से 250 जीबी डाटा प्रदान करती है, इसके अतिरिक्त कंपनी के अन्य प्लान्स भी उपलब्ध हैं, जिनमें ग्राहकों को 899 रुपये से लेकर 2,199 रुपये प्रति महीने के हिसाब से खर्च करना पड़ता है |

 

जियो का ब्रॉडबैंड प्लान :-

जियो के ब्रॉडबैंड प्लान के लिए ग्राहकों को 4,500 रुपये का सिक्योरिटी डिपोजिट करना पड़ता है | इस प्लान में ग्राहकों को प्रति महीने 100 जीबी इंटरनेट डाटा 100 एमबीपीएस की स्पीड से उपलब्ध होगा | इसके अतिरिक्त 40 जीबी का कंप्लिमेंटरी डाटा का फायदा माई जियो एप के जरिए भी मिलता है |