गरीबो को मिली गैस की आँच उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 28 लाभार्थियों को दिए गए गैस कनेक्शन 

रिपोर्ट : अनिल मिश्रा ,रीडर टाइम्स

gas0

कानपुर : कानपुर कुली बाजार नवीन पार्क में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 28 उपभोक्ताओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण किया गया . भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी एन जी ओ प्रकोष्ठ की जिला संयोजिका नीता मिश्रा के द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाओं को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया . सरला देवी, सारिका सोनकर, आरती गुप्ता,नेहा कश्यप, बविता सैनी,सहित अन्य महिला लाभार्थी गैस कनेक्शन पाकर खुश हुए .

इस अवसर पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह,रंजीता पाठक, किरन तिवारी,शोभा श्रीवास्तव, मंजू पाठक,लक्ष्मी कोरी पार्षद,रमा शंकर अग्रहरि,प्रेमपाण्डेय,दीपक सिंह, रूपेश मिश्रा,अमित गुप्ता,संजय सोनकर,अनुज गुप्ता,रिचा सक्सेना,नीना अवस्थी, पार्षद विकास जायसवाल , अभिषेक दिवेदी, मनु गुप्ता,विनोद सोनकर,रविन्द्र सोनकर,सुनील सोनकर,प्रवीण सोनकर,शिवम सोनकर,जीतू सोनकर,आदि लोग मौजूद रहे .