इस गांव में बिल्ली पालने पर लगेगी रोक

cat-hd-wallpaper-0289

न्यूजीलैंड के एक गांव में बिल्लियों को पलने की इजाजत अब नहीं मिलेगी।  इसका मतलब ये नहीं है कि यहाँ के लोगो को बिल्लियों से नफरत है बल्कि जानवरो से मोहब्बत ज्यादा होने के कारण ही यहाँ बिल्लियों के पालने पर रोक लगा दी गई है । मीडिया रिपोर्टों की मानें तो न्यूजीलैंड के Omaui नामक गांव में बिल्लियों पर बैन का प्लान बनाया गया है।

cat-wallpaper-15

इस गांव में जिन लोगों के पास बिल्लियां हैं, वो उनके पास ही रहेंगी। मगर अब वो इस बिल्ली के मर जाने के बाद नई बिल्ली नहीं पाल पाएंगे। ऐसा करने के पीछे का कारण यह है कि यहाँ पक्षियों की तादात दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। माना ये जा रहा है कि ये बिल्लियां उन्हें खा लेती है। पक्षियों की कई प्रजातियां लुप्त होने की कगार पर हैं। इसलिए इलाके में अब बिल्लियों को बैन किए जाने का फैसला किया गया है। एक बायो डायवर्सिटी एक्सपर्ट का कहना है कि अब हालात नियंत्रण के बाहर हो चुके हैं। अगर इस ओर ध्यान न दिया गया तो हम पक्षियों की कई प्रजातियों को खो देंगे । इस कारण यहाँ पर अब बिल्लियों को पालने पर रोक लगा दी गई है।