कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर में आज बच्चों ने उत्साहपूर्वक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

WhatsApp Image 2018-09-04 at 7.06.25 PM

कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर में आज बच्चों ने उत्साहपूर्वक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों को उनकी मेहनत और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। प्रबन्धक श्री हिमांशु सिंह और प्रधानाचार्या डॉ फरज़ाना शकील अली ने सभी शिक्षकों को बधाई दी और उनके द्वारा बच्चों के भविष्य निर्माण में दिये जा रहे योगदान की प्रशंसा की।

WhatsApp Image 2018-09-04 at 7.06.26 PM

प्रधानाचार्या ने कहा कि शिक्षक दिवस जहां हर विद्यालय में एक त्योहार का रूप लेता जा रहा है वहीं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा दिया गया इसका स्वरूप भी लुप्त हो रहा है। कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर में बच्चे ग्रीटिंग कार्ड्स बनाकर और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने गुरु जनों को बधाई देते हैं।किसी भी प्रकार का गिफ्ट लाना या देना बिल्कुल मना है।

WhatsApp Image 2018-09-04 at 7.06.26 PM (1)
शिक्षक दिवस हमें सही शिक्षा देने और बच्चों के लिए एक अच्छा उदाहरण बनने की याद दिलाता है।अभिभावकों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह बच्चों के प्रथम शिक्षक है और उनका दायित्व कहीं अधिक है। हमें आने वाली पीढ़ी को अच्छा बनाने के लिए स्वयं को सुधारना होगा।