पेट्रोल, रसोई गैस के बढ़ते दामों से परेशान व्यापारी सड़कों पर उतरे, खोला केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा

रिपोर्ट : सलमान खान ,रीडर टाइम्स

0

लखनऊ । लगातार बढ़ते जा रहे डीजल ,पेट्रोल और रसोई गैस के दामों से आम आदमी सहित व्यापारी भी परेशान है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में व्यापारियों ने विभिन्न मांगो के साथ ही व्यापारी हितों और उनके सम्मान के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने पेट्रोलियम, रसोई गैस, अल्कोहल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सारे देश में एक समान टैक्स वन नेशन वन टैक्स लागू किया जाए। इसके आतिरिक्त विदेशी कंपनियों का बढ़ता हुआ प्रभाव देखकर भारतीय व्यापारी चिंतित है। भारतीय व्यापारियों के लिए सरकार सरकार की तरफ से कोई भी संतोष जनक कदम नहीं उठाये गए हैं। छोटे-छोटे व्यापारियों का पूरा व्यवासाय ई-कॉमर्स कि वजह से तबाह होने की कगार पर है।

2

ई-कॉमर्स, बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर नकेल कसने के लिए व्यापारियों ने सरकार से मांग की है साथ ही इन कंपनियों के खुदरा बाजार में प्रवेश को रोकने, 3 सितम्बर को व्यापारी दिवस घोषित करने की मांग की है। अर्थव्यवस्था को सुधरने के लिए व्यापारियों ने सरकार को रुपये की गिरती हुई सेहत की चिंता करने की सलाह दी है। व्यापारी नेताओं ने कहा कि देश कि अर्थ व्यवस्था चलाने वाले व्यापारियों को सम्मान नही मिलेगा तो अर्थव्यवस्था कैसे चलेगी साथ ही मांगे न माने जाने पर व्यापारियों ने संसद भवन घेरने की चेतावनी दी है।