Home Breaking News रेवाड़ी गैंगरेप मामले में SIT कर रही छानबीन, सेना ने कहा अगर सेना का जवान है शामिल तो मिलेगी कड़ी सजा
रेवाड़ी गैंगरेप मामले में SIT कर रही छानबीन, सेना ने कहा अगर सेना का जवान है शामिल तो मिलेगी कड़ी सजा
Sep 16, 2018

चंडीगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में नशीले पदार्थ का सेवन कराके रेवाड़ी की 19 वर्षीय लड़की से गैंगरेप करने के आरोपी तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है | वहीं मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन कर दिया गया है | घटना के दो दिन बाद भी आरोपी फरार हैं और इस बीच हरियाणा पुलिस ने एसआईटी का गठन कर दिया है | एसआईटी मेवात एसपी नाजनीन भसीन के नेतृत्व में काम करेगी |
बीजेपी की विधायक और केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता ने रेप की घटनाओं पर ऐसा बयान दिया है जिसपर विवाद हो सकता है | उन्होंने कहा कि समाज में एक नई चीज या परम्परा शुरू हो गई है कि लड़कियों को देखते ही आदमी की नजर गलत हो जाती है | जो रेप की घटनाएं हो रही हैं उसका कारण युवकों को रोजगार ना मिलना और फ्रस्ट्रेट होना है | ऐसे बच्चों को अपना भविष्य नजर नहीं आता है | विधायक ने कहा कि सरकार ने ऐसे अपराधों के लिए फांसी की सजा की प्रावधान किया है लेकिन कानून लागू होने में भी समय है |
तीन दिन पहले कनीना बस अड्डे से लड़की का कथित तौर पर उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह कोचिंग सेंटर से घर लौट रही थी | राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त स्कूल टॉपर पीड़िता के पिता ने कहा कि हो सकता है उनकी बेटी से आठ-दस लोगों ने बलात्कार किया हो | पीड़िता की मां ने कथित तौर पर कोई कार्रवाई न होने पर पुलिस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी बेटी घटना के चलते सदमे में है और आरोपी घटना के बाद ‘‘खुलेआम घूम रहे हैं |
क्या है मामला
19 साल की लड़की के साथ बीते बुधवार को गैंगरेप का मामला सामने आया था। उस वक्त वह कोचिंग सेंटर से घर लौट रही थी। उसी समय बस अड्डे से पंकज और मनीष नाम के दो युवकों ने युवती को लिफ्ट देने के बहाने अगवा कर लिया था। आरोपी युवती के गांव के ही रहने वाले थे इसलिए वह उन्हें जानती थी। आरोपी युवती को लिफ्ट देकर उसे एक सुनसान स्थान पर ले गए जहां उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उससे सामूहिक बलात्कार किया। तीसरे आरोपी का नाम नीशू बताया जा रहा है। मामले पर लड़की के पिता ने कहा था कि हो सकता है आठ से 10 लोगों ने उससे बलात्कार किया हो।
‘सेना बख्शेगी नहीं’
इस मामले में सेना की दक्षिण पश्चिम कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मेथसन ने कहा कि रेवाड़ी रेप कांड में अगर कोई सैन्यकर्मी संलिप्त पाया जाता है तो सेना आरोपी को सजा दिलवाने में मदद करेगी। मेथसन ने मीडिया से कहा, ‘हम आरोपी की तलाश में मदद करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर कोई सैनिक रेप केस में शामिल पाया जाता है तो वह सींखचों के पीछे हो।’

SIT ने किया मौके का मुआयना
साउथ रेंज रेवाड़ी के एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने एसआईटी में डीएसपी कोसली, डीएसपी महेंद्रगढ़, महिला थाना प्रभारी रेवाड़ी, थाना प्रभारी नूंह, इंस्पेक्टर नूंह और आईटी सेल रेवाड़ी की इंचार्ज को शामिल किया है। एसआईटी चीफ नाजनीन भसीन ने बताया कि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही हैं। आरोपियों को जल्द अरेस्ट कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
एसआईटी ने शनिवार को वारदातस्थल से लेकर कनीना तक का दौरा किया। इस दौरान सीन ऑफ क्राइम की टीम के साथ मिलकर बारीकी से जांच की। नाजनीन ने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता दोषियों को पकड़ना है। जब तक वे गिरफ्तार नहीं हो जाते हम मामले की ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते।’

स्थानीय लोगों में गुस्सा
लोगों में कनीना पुलिस के खिलाफ भी आक्रोश है। 12 सितंबर की शाम को महेंद्रगढ़ के कनीना बस स्टैंड से ही छात्रा का अपहरण और उसके बाद गैंगरेप की वारदात हुई थी। कनीना पुलिस ने एरिया का हवाला देकर पीड़िता के परिजनों की एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया था, जिस कारण उन्हें रेवाड़ी में जीरो एफआईआर दर्ज करानी पड़ी थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस-प्रशासन को इस मामले की गंभीरता समझ आई |