हैदराबाद में बनाया गया देश का पहला ” डॉग पार्क ”

0

सबसे वफादार जानवर कुत्ते को समझा जाता है . देश में पहला ‘डॉग पार्क’ बनाया गया है . जो तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पालतू कुत्तों के लिए विशेष तौर पर बनाई गई है .

Capture

इस पार्क में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं . बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने कोंडापुर में 1.1 करोड़ रुपये की लागत से 1.3 एकड़ में इस पार्क को बनाया गया है .

2

जिस जगह पर यह पार्क बनाया गया है  उस जगह पर पहले कूड़े का डंपिंग यार्ड था . इस पार्क में कुत्तों को प्रशिक्षण देने वाले उपकरण, दो लॉन, एक एम्फीथिएटर, बड़े और छोटे कुत्तों के लिए अलग अलग अहाते समेत अन्य सुविधाएं हैं.

1
हरिचंदना ने कहा, ‘यह पार्क देश का पहला पहला प्रमाणित डॉग पार्क है .पार्क का उद्घाटन अगले 10 दिनों में होगा.