Home  हैदराबाद  हैदराबाद में बनाया गया देश का पहला ” डॉग पार्क ” 
                               हैदराबाद में बनाया गया देश का पहला ” डॉग पार्क ”
                                Sep 17, 2018
                                                                
                               
                               
                                
सबसे वफादार जानवर कुत्ते को समझा जाता है . देश में पहला ‘डॉग पार्क’ बनाया गया है . जो तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पालतू कुत्तों के लिए विशेष तौर पर बनाई गई है .

इस पार्क में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं . बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने कोंडापुर में 1.1 करोड़ रुपये की लागत से 1.3 एकड़ में इस पार्क को बनाया गया है .

जिस जगह पर यह पार्क बनाया गया है  उस जगह पर पहले कूड़े का डंपिंग यार्ड था . इस पार्क में कुत्तों को प्रशिक्षण देने वाले उपकरण, दो लॉन, एक एम्फीथिएटर, बड़े और छोटे कुत्तों के लिए अलग अलग अहाते समेत अन्य सुविधाएं हैं.

हरिचंदना ने कहा, ‘यह पार्क देश का पहला पहला प्रमाणित डॉग पार्क है .पार्क का उद्घाटन अगले 10 दिनों में होगा.