नई दिल्ली:- ‘बिग बॉस’ के घर में कुछ भी होना नामुमकिन नहीं है। इस सीजन में घर में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन की है। जसलीन अनूप जलोटा से उम्र में 37 साल छोटी हैं और दोनों रिलेशनशिप में है। इस सीजन को शुरू हुए हफ्ताभर बीत चुका है। इस दौरान शो में सोमवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप कहेंगे अनूप जलोटा इस उम्र में भी काफी रोमांटिक हैं।
इन सबके बीच अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) की जोड़ी बहुत ही सधे हुए ढंग से खेल रही है| अनूप जलोटा बहुत कम फुटेज में आते हैं, लेकिन जब भी आते हैं तो अपने अंदाज और गायकी से जसलीन समेत ऑडियंस का दिल जीत लेते हैं| कल के एपिसोड में अनूप जलोटा ने जसलीन के लिए ऐसा सॉन्ग तैयार किया जिसने सुनकर सब हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए |

इस तरह अनूप जलोटा ने अपने इस सॉन्ग से न सिर्फ जसलीन के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया बल्कि दर्शकों का दिल भी जीता, वैसे भी अनूप जलोटा को ‘वीकेंड का वार’ में टॉर्चर रूम में भेजा गया था, और उनके साथी काफी कुछ हुआ था | इसके लिए सलमान खान ने अनूप से माफी भी मांगी थी | अनूप जलोटा ने अभी तक का गेम बहुत ही बढ़िया ढंग से खेला है, और वे टीआरपी बटोरने का काम कर रहे हैं |

बता दें कि, जसलीन और अनूप जलोटा के रिश्ते को लेकर शो की शुरुआत में घरवालों ने कई सवाल उठाए थे। शो के दौरान जसलीन अनूप जलोटा का काफी ध्यान भी रखती हैं। इस बात को घरवाले भी कई बार कह चुके हैं। ‘बिग बॉस सीजन 12’ के प्रीमियर के दौरान ही इन दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा किया था। इन दोनों ने कहा था यह बीते 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।








