गाँधी जी की 150वीं जयंती पर सरकारी अधिकारी के न पहुंचने पर, गांधी जी की प्रतिमा को सौंपा ज्ञापन

mq1

 रीडर टाइम्स संवाददाता : (सलमान खान)  

लखनऊ :- आज गांधी जी की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा की तरफ से उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर शुरू हुई । सत्याग्रह पदयात्रा लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर हुई खत्म । सरकारी अधिकारी नही पहुचने पर गांधी जी की प्रतिमा को सौंपा ज्ञापन ।

 

 

शराबबंदी संघर्ष मोर्चा के साथ तमाम संगठनों ने पदयात्रा में शामिल होकर शराबबंदी को लेकर 5 दिन से की पदयात्रा । एक लाख मीटर की पैदल यात्रा करके और लोगो में शराब से फैल रही बीमारी और बरबाद हो रहे घरो के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए गांधी जी के मार्ग पर चलने की लोगो से की अपील ।

 

गांधी जयंती के 150वीं वर्षगांठ पर पूर्णता उत्तर प्रदेश में शराब बंद हो इसको लेकर गांधी प्रतिमा पर बैठे लोगों ने शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिये सरकार से कहा तो कोई भी सरकारी आदमी नही आया जिसके बाद इन लोगो ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को ज्ञापन सौंपा ।