रीडर टाइम्स संवाददाता :(आशीष गुप्ता)
लखनऊ :- बहराइच-माँ -सी केयर फाउंडेशन के डॉ तनिमा सिंहल एवं डॉ रूबल सिंहल द्वारा परमपूज्य ऋषिवर श्री किरीट भाई जी के द्वारा श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर का आयोजन बहराइच में दिनांक 21/10/2018 को किया गया जिसमें रोगियों का निरिक्षण तथा निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया | यह शिविर स्व.श्री अंबरीश कुमार अग्रवाल तथा स्व.श्रीमती सविता अग्रवाल की स्मृति में आयोजित किया गया |