जानिए केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन के आँखों में क्यों आये आंसू
Oct 07, 2018

कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर कई बार खुशी के तो कभी भावुक क्षण भी आते हैं . ऐसा ही एक पल KBC के सेट पर आया जब अमिताभ बच्चन की आँखों में आंसू थे और गला रुंध गया था वो कुछ बोल नहीं पा रहे थे . जल्द ही केबीसी के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया . 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है, इस खास मौके पर करोड़पति के मंच पर उन्हें कभी न भूल पाने वाली यादों का तोहफा दिया गया है . ये खास एपिसोड जल्द प्रसारित किया जाएगा . इस प्रोमो में दिखाया गया है कि केबीसी के सेट पर एक महिला कंटेस्टेंट हॉट सीट पर है . तालियों के साथ अमिताभ को जन्मदिन की बधाई दी गई . उसके बाद एक आवाज गूंजती है . ये आवाज किसी महिला की है, जो कविता गा रही है .

“आ झरोखे से जरा सा…
चांदनी पिछले पहर की…
पास में जो सो गई है…”
ये आवाज सुन कर अमिताभ बच्चन की आँखों में आंसू आ जाते है और वो बहुत ही भावुक नजर आ रहे है . वहां मौजूद सभी लोगो के चेहरे के भाव देख कर ये महसूस किया जा सकता है कि सबका सवाल बस यही होगा कि ये किसकी आवाज है जिसने अमिताभ को भावुक कर दिया है और उनकी आँखों में आंसू आ गए . थोड़ी देर बाद ये सन्नाटा अमिताभ बच्चन की आवाज से टूटता है . वो बस इतना कहते हैं, ” ये मां की आवाज थी .” अमिताभ बच्चन की कई तस्वीरें एक वीडियो और मां की आवाज में गाई कविता सुनकर दर्शक भी भावुक होते नजर आ रहे है .