पिहानी में देखा गया बाघ, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच पुष्टि के लिए जांच में जुटी

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्स 1481779187

पिहानी (हरदोई)। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा में किसी हिंसक जानवर के आज आने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गन्ने के खेत में जांच पड़ताल की। बीते शनिवार को कुछ ग्रामीण अपने खेतों की तरफ गए तो उन्हें वहां किसी जानवर द्वारा नीलगाय का शिकार करने का दृश्य दिखाई दिया। यह देख कर ग्रामीण सकते में आ गए और भागकर गांव पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने सभी को इस बात की जानकारी दी और इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गन्ने के खेत में जांच पड़ताल की लेकिन उसे कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी।

 

वन विभाग की टीम के शीतला प्रसाद ने उस जानवर के पैरों के निशान ना मिल पाने की जानकारी देते हुए बताया कि इस समय खेत की मिट्टी गीली न होने के कारण उसके निशान नहीं मिल पाए। हालांकि उन्होंने संभावना व्यक्त की कि यह हिंसक जानवर बाघ भी हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया हमारी टीम की जांच पूरी हो जाने के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी। यह जानवर वास्तव में है कौन। हालांकि अभी तक उस जानवर द्वारा किसी व्यक्ति को हताहत करने की कोई भी सूचना नहीं है। सूत्रों की मानें तो बीते शनिवार को बाघ ने एक एक नीलगाय पर हमला किया था और उसे मारने के उद्देश्य से उसका पीछा किया लेकिन वह अपने प्रयास में असफल रहा। खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम का गांव में उस जानवर की सच्चाई जानने के लिए मोर्चे पर  डटी हुयी थी।