शादी के बंधन में बंधने जा रही है साइना नेहवाल
Oct 09, 2018

कुछ समय से साइना नेहवाल की शादी को लेकर कई खबरें सामने आ रही थीं, जो अब सही साबित हुई हैं, साइना नेहवाल ने खुद अपनी शादी की पुष्टि करते हुए कहा है, कि वह 16 दिसंबर को पारुपल्ली कश्यप के साथ शादी के बंधन में बंधने के बारे में सोच रही हैं |
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए साइना नेहवाल ने कहा, ’20 दिसंबर से मैं प्रीमियर बैडमिंटन लीग में व्यस्त हो जाऊंगी और उसके बाद टोक्यो गेम्स के लिए क्वालीफायर्स शुरु हो जाएंगे ,इसलिए 16 दिसंबर का ही दिन है जब हम शादी कर सकते हैं, कश्यप के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा कि वह और पारुपल्ली कश्यप एक दूसरे को 10 साल से जानते हैं, और हमेशा एक-दूसरे से बातचीत के दौरान सहज महसूस करते हैं |
साइना ने कहा, ‘साल 2007-08 में हमने बड़े टूर पर एक साथ यात्रा करना शुरु किया। हमने एक साथ टूर्नामेंट खेले, एक साथ ट्रेनिंग ली और एक दूसरे के मैचों को ज्यादा अहमियत देने लगे, आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में किसी के करीब आना कठिन है | लेकिन हम बड़ी आसानी से एक दूसरे के करीब आ गए |
साल 2012 में ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वालीं साइना इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु के साथ फाइनल मुकाबले को लेकर सुर्खियों में रही थीं, उन्होंने फाइनल में गोल्ड मेडल हासिल किया था।
ऐसे करीब आये साइना और कश्यप : साइना नहवाल ने अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत में बतायीं कि कश्यप और वो 2007 से बड़े टूर पर एक साथ जाने लगे थे. दोनों साथ खेले और अभयास भी किया. धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के खेल पर ध्यान देने लगे और मैचों के बारे में बातें करते-करते दोनों काफी करीब आ गये |
एक नजर साइना के कैरियर पर : साइना का जन्म 16 मार्च 1990 को हिसार हरियाणा में हुआ. 5 फीट 5 इंच की साइना ने 23 अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत चुकी हैं. जिसमें उन्होंने 2012 में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने गोल्ड जीता, 2008 में राष्ट्रमंडल युवा खेल में भी उन्होंने गोल्ड पर कब्जा किया. 2018 एशियाई खेलों में साइना ने इतिहास रचते हुए कांस्य पदक हासिल किया |