Home  Breaking News  PM मोदी को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली कमिश्नर के पास आया e-mail 
                               PM मोदी को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली कमिश्नर के पास आया e-mail
                                Oct 13, 2018
                                                                
                               
                               
                                
नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है | दिल्ली पुलिस कमिश्नर को धमकी भरा ईमेल मिला है | सूत्रों के मुताबिक, ईमेल में नवंबर 2018 में प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई, दिल्ली पुलिस ने ईमेल की जांच शुरू कर दी है | अब तक की जांच के मुताबिक, ईमेल पूर्वोत्तर के एक राज्य से आने का शक है | हांलाकि अभी तक किसी शख्स की पहचान नहीं हो पाई है | दिल्ली पुलिस की टीमें ईमेल भेजने वाले की तलाश में है |
 
 
इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरा है | पुणे पुलिस ने जून में कथित तौर पर पांच लोगों में एक व्यक्ति के घर से मोदी की हत्या की साजिश के उल्लेख वाला एक पत्र बरामद किया था | इन पांचों लोगों को भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था |
 
 
एक बार और भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि हाल ही में भीमा-कोरेगांव हिंसा की जांच के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी पर जानलेवा हमले की साजिश का खुलासा हुआ था | जांच के दौरान पुणे पुलिस को लेफ्ट संगठनों से जुड़े लोगों के बीच कुछ चिट्ठियां मिली थीं, जिसमें पीएम मोदी पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जैसी किसी घटना को अंजाम देने जैसी बात का जिक्र था | इस खुलासे के बाद पुलिस ने नामचीन लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई थीं |
 
 
आतंकी संगठन आईएसआईएस ने गोवा में एक गुमनाम पत्र भेजकर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी थी।
 
 
उत्तर प्रदेश पुलिस ने रामवीर नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था, जिसने मथुरा में होने वाली एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी।
 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘‘रासायनिक हमले’’ की धमकी देने और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नियंत्रण कक्ष में फोन करने के आरोप में पुलिस ने मुंबई से 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। जो सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था, उसका नाम काशीनाथ मंडल था। पुलिस ने उसे 27 जुलाई 2018 को गिरफ्तार किया था।