पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मुकदमे से पत्रकारों में गहरा आक्रोश 

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स

patrakar 0000
हरदोई :  कछोना में हुई सड़क जाम की घटना को कवरेज करना पत्रकारों को भारी पड़ गया और पुलिस ने उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। जिससे जिले के सभी पत्रकारों में गहरा रोष है | ज्ञात हो कि कछोना कस्बे में एक पुलिस वाले की वैगनआर कार तेज़ रफ़्तार ने अनियंत्रित होकर एक वाहन को ठोकर मार दी थी। जिससे आठ लोग  घायल हो गए थे और पुलिस वर्दी में कार चालक और कार में बैठे लोग  मौके से फरार हो गए थे । अगले दिन घायलों में एक गरीब ई-रिक्शा चालक की मौत भी हो गई थी। जिस पर इलाके के  लोगो  और  मृतक के परिवार ने रोष में आकर सड़क पर जाम लगा दिया था ।

 प्रदर्शन कर रहे लोगों को  पुलिस ने  तानाशाही करके जोर जबरदस्ती करके खदेड़ दिया था । इस घटना को इलाके के पत्रकारों ने  कवर करके  समाचार पत्र , सोशल मीडिया , वेब पोर्टल तथा टीवी पर दिखाया जो कि  पुलिस को सही नही लगा । इस पर  सड़क जाम की घटना को लेकर थानेदार  ने लगभग डेढ़ सौ अज्ञात लोगों पर तथा 18 ज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुक़दमे दर्ज किये जिसमें दो पत्रकार पी डी गुप्ता और दीपक भी शामिल हैं। पत्रकारों पर दर्ज  हुए झूठे मुकदमे से जिले के सभी पत्रकारों में रोष है और पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मुक़दमे को वापस लेने और दोषियों को निलंबित करने की मांग को लेकर 25 अक्टूबर कंपनी गार्डन में 11 बजे इकट्ठे होकर प्रदर्शन करेंगे और  पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे।