हमले में बाल-बाल बचे व्यापारी नेता, दो पुलिस की गिरफ्त में

crime

संवाददाता हरदोई :(गोपाल द्विवेदी)

माधौगंज/हरदोई :- व्यापारी नेता पर किए गए जानलेवा हमले में आज व्यापारियों ने बाजार बंद रखी और थाने पहुंचकर दोषियों पर कार्रवाई का दबाव बनाया। व्यापारी नेता द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया। व्यापारी नेता की डॉक्टरी परीक्षण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

 

 

नगर के प्रमुख व्यापारी नेता नवल महेश्वरी द्वारा दी गई तहरीर में कहा है कि गुरुवार को सुबह 8:00 बजे वह आजाद नगर आवास से अन्नपूर्णा स्थित अपने मंदिर पर पूजा करने जा रहे थे। रास्ते में सड़क किनारे अनिल यादव,अमरीश यादव,अवधेश यादव पुत्र गण शिवनंदन यादव निवासी गोखले नगर तथा रामजी गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता निवासी गोखले नगर तथा तीन अज्ञात लोग खड़े थे। इन लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। उन्हें मारा पीटागाली-गलौज किया तथा अनिल यादव ने तमंचे से फायर किया।

 

जिसमें वह बाल-बाल बच गए। फायर की आवाज सुनकर विमल गुप्ता, दिनेश चंद्र वर्मा, विजय गुप्ता ने दौड़कर बीच बचाव किया। उसके बाद उक्त लोगों ने उनके आजाद नगर आवास में घुसकर तोड़फोड़ की जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को उनकी भाभी ने फोन करके की। पुलिस ने अनिल यादव तथा अमरीश यादव को पकड़ कर जेल भेज दिया। वहीं तहरीर पर 307, बलवा, समूह बनाकर मारना पीटना और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और तमंचे की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। व्यापारी नेता नवल महेश्वरी का डॉक्टरी परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगंज में कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया