चार आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में अबैध असलहा बरामद
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स
हरदोई : आज हरदोई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखविर की सूचना पर पुलिस ने गोमती नदी के पुल के नीचे छापेमारी कर एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशानुसार अतरौली थाना प्रभारी ओपी तिवारी ने अपनी टीम के साथ मुखविर की सूचना भटपुरवा के पास स्थित गोमती नदी के पुल के नीचे छापेमारी कर एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके पर से भारी मात्रा में असलहों का जखीरा बरामद हुआ है। वही अखिलेश ,मैकू उर्फ राजू , प्रमोद यादव , जियालाल नाम के चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो काफी शातिर किस्म के अपराधी है। जो काफी दिनों से असलहा फैक्ट्री चला रहे थे। वही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चारो आरोपियों को जेल भेज दिया है।