कन्नौज जिले के आई टी आई परिसर में वृहद रोजगार मेले का किया गया आयोजन

रिपोर्ट : अमित मिश्रा , रीडर टाइम्स

kanauj
कन्नौज : उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर उनको रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कन्नौज जिले के आई टी आई परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे 16 कम्पनियों ने 682 वैकेंसी के लिए बेरोजगार युवको का इंटरव्यू लिया। जिला कौशल विकास अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि आई आई टी परिसर में दीक्षांत समारोह मनाने का सरकारी निर्देश प्राप्त हुआ था ।

इसके साथ यहाँ रोजगार मेले का भी आयोजन करा दिया गया। मेले में बेरोजगार युवको को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 16 कंपनियों को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि इन कंपनियों में 682 वैकेंसी थी । रोजगार मेले में करीब एक हजार युवको ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।

वही रोजगार की तलाश में आये बेरोजगार युवको ने बताया की कौशल विकास योजना से नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के बाद सरकार इस तरह के रोजगार मेलो का आयोजन कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम कर रही है। सरकार की इस पहल से देश में बेरोजगारी कर होगी।