Home Breaking News नगर की दुर्दशा से त्रस्त व्यापारी 15 दिसम्बर को करेंगे नगर आयुक्त का घेराव
नगर की दुर्दशा से त्रस्त व्यापारी 15 दिसम्बर को करेंगे नगर आयुक्त का घेराव
Dec 12, 2018

रिपोर्ट : संवाददाता (संदीप प्रजापति)
* रहीम नगर से खुर्रम नगर जाने वाली सड़क की दुर्दशा से परेशान एवं त्रस्त व्यापारी 15 दिसंबर,शनिवार को लालबाग नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन कर नगर आयुक्त का घेराव करेंगे |
* यदि इस प्रदर्शन के बाद भी सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ तो हर सप्ताह नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे व्यापारी |
* कई बार नगर आयुक्त से एवं अन्य जिम्मेदार लोगों से मिलने के बावजूद रहीम नगर-ख़ुर्रम नगर की सड़क ना बनने से परेशान एवं आक्रोशित व्यापारी शनिवार, 15 दिसंबर को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में लालबाग नगर निगम कार्यालय पर सड़क बनवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे, तथा नगर आयुक्त का घेराव करेंगे व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया यह सड़क पिछले 2 वर्षों से खुदी पड़ी है, कई बार इसको बनवाने की मांग को लेकर संगठन का प्रतिनिधि मंडल जिम्मेदार लोगों से मिल चुका है |
* कई बार इस संबंध में आश्वासन मिल चुके हैं किंतु अभी तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है | खुर्रमनगर आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष सर्वेश मिश्रा एवं रहीम नगर आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष मसी उज्ज जमा गांधी ने बताया खराब सड़क की वजह से रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं, लोग चोटिल हो रहे हैं व्यापारी धूल खा रहे हैं, और बीमार पड़ रहे है व्यापारी नेताओ ने बताया कि 15 दिसंबर को जबरदस्त प्रदर्शन नगर निगम कार्यालय पर किया जाएगा | उसके बावजूद तत्काल काम नहीं शुरू हुआ तो संगठन हर सप्ताह नगर निगम पर प्रदर्शन करेगा और जब तक सड़क बन नही जाती आंदोलन जारी रहेगा,नेताओ ने बताया व्यापारियों के साथ क्षेत्रीय नागरिक भी भारी संख्या में प्रदर्शन में मौजूद रहेंगे- संजय गुप्ता |