बघौली, हरदोई में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
Dec 23, 2018
कोयले से भरी मालगाड़ी के लगभग दो दर्जन डिब्बे ताश की गड्डी की तरह बिखरे
रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स

हरदोई : जनपद के बघौली में बड़ा रेल हादसा हुआ। मालगाड़ी के लगभग दो दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे का अप-डाउन रुट पूरी तरह ब्लाक हो गया है। रेलवे के अधिकारी गण पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं । सूत्रों के अनुसार आवागमन को सुचारू रूप से करने के लिए लगभग 12 घंटे लग जाएंगे।
वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रैक के स्लीपर भी पूरी तरह हुए छतिग्रस्त हुए है।अप-डाउन की ट्रेनों को जहाँ की तहाँ रोका गया है। वही इस हादसे से रेल अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है।
स्थिति से निपटने को रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके है। डिब्बों को हटाने व ट्रेक को ठीक करने का कार्य शुरू हो गया है। वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेक ठीक होने में कमसे कम 10 से 12 घण्टे लगने की उम्मीद है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।