अलाव की व्यवस्था का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

 रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स

हरदोई। सर्दी को मद्देनजर देखते हुए आज अचानक हरदोई डीएम पुलकित खरे शहर के निरीक्षण में निकल पड़े । बेहतर रेन बसेरो एवम अलाव की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने रैन बसेरे , स्टेशन , अस्पताल , रोडवेज बस स्टॉप , सिनेमा चौराहे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण में वह चेक करना चाहते थे कि लोगो के लिए सरकार की तरफ से जो अलाव की व्यवस्था की गई है। जिससे लोगो को ठण्ड में राहत मिल सके।

वह लोगो को मिल रही है या नहीं । रात्रि में सड़क पर निकले डीएम की सूचना जैसे ही उपजिलाधिकारी सदर और नगर पालिका चेयर मैन को हुई मौके पर पहुच गए । निरीक्षण के दौरान डीएम पुलकित खरे ने जो कमी पाई उसको दुरुस्तीकरण करने को नगर पालिका को निर्देशित भी किया। ऐसे में  कुछ गरीब और रिक्शे वाले भी नजर आए । जिनको डीएम ने कम्बल उढ़ाया और अधिकारियों को निर्देशत किया कि इनको रैन बसेरो में पहुचाया जाए । इसके अलावा उन्होंने महिला अस्पताल , पुरुष अस्पताल ,रोडवेज बस स्टॉप , सिनेमा चौराहे स्टेशन आदि की रैन बसेरों में लेटे लोगो का हालचाल जाना और जो पागल सड़क पर घूम रहे या इधर उधर सो रहे है उनके लिए अधिकारीयों को आदेश दिया की अस्पताल में भर्ती करके इलाज भी करवाया जाए ।