अधिवक्ताओं के हितों के मामलों को विधान सभा में उठाएँगे – बृजेश पाठक
रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स
शाहाबाद / हरदोई : प्रदेश सरकार के विधि एवम न्यायमंत्री बृजेश पाठक ने तहसील शाहाबाद के अधिवक्ता सभागार में कहा कि वकीलों के हितों से जुड़े सभी मामलों को विधान सभा में रखकर हल करायेंगे । वह अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। अधिवक्ता संघ की ओर से वर्षों से निर्माणाधीन मुंसिफ कोर्ट को शीघ्र चालू कराये जाने भी मांग की गयी है। शनिवार को शाहाबाद अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधि एवम न्यायमंत्री बृजेश पाठक ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। न्याय मंत्री ने कहा कि अधिवक्ता समाज को न्याय दिलाने की अहम कड़ी होती है ।
श्री पाठक ने अधिवक्ता संघ शाहाबाद के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अवधेश नरायन पाठक व महामंत्री रामराज सिंह व उनकी नवनिर्वाचित कमेटी को कानून एवं न्याय मंत्री ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । कानून एवं न्याय मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी अधिवक्ताओं को गरीब , कमजोर आर्थिक रूप से कमजोर वादकारियों की मुकदमों में नि:शुल्क पैरवी करनी चाहिए । श्री पाठक ने बताया कि शाहाबाद में मुंसिफ कोर्ट के शीघ्र संचालन कराये जाने के लिए वह कटिबद्ध हैं। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र व विधायक रजनी तिवारी ने सम्बोधित किया ।
इस मौके पर राम स्नेही मिश्रा, आशुतोष त्रिपाठी, विमलेश लोधी,अनिल शुक्ला, ओमजी त्रिपाठी,अखिलेश पाठक ,शिखर त्रिपाठी, करूणा शंकर मिश्र,इच्छा राम पांडे, रामेश्वर दयाल, कृष्णा कांत द्विवेदी , अभिषेक श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, गिरींद्र मिश्रा ,नीरज शुक्ला,अमित मिश्रा, अरुणेश मिश्रा ,रईस अली, नीरज दीक्षित, घनश्याम द्विवेदी , दुर्गेश अवस्थी ,मुकेश अवस्थी , अंकित मिश्रा, सौरभ मिश्रा, आकाश मिश्रा, मधुप मिश्रा, नवनीत गुप्ता ,इकबाल सिंह सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे । शपथ ग्रहण के बाद विधि मंत्री बृजेश पाठक ने भाजपा नेता राम नाथ त्रिपाठी और राजेंद्र मिश्रा के आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की ।