बाल विकास पुष्टाहार विभाग संडीला पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स

हरदोई : बाल विकास पुष्टाहार विभाग सण्डीला में इन दिनों प्रशासन के उच्च अधिकारियों का खौफ ख़तम होता दिख रहा है। जहां ऊपर से नीचे तक सभी अधिकारी भृष्टाचार और मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। संडीला तहसील की आंगनबाड़ी की तमाम कार्यकत्रियों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सण्डीला इन दिनों भगवान भरोसे ही चल रहा है।

जहां सुपरवाइजर से लेकर सी0डी0पी0ओ0 तक अपने-अपने पद के गुरुर में मदमस्त बैठे हैं। प्रत्येक माह बैठक के नाम पर कार्यकत्रियों से जबरन पैसे वसूल किये जाते हैं। जिसमें सुपरवाइजर विभा पर यह आरोप और भी गंभीर पाए गए। बात यहीं समाप्त नही होती । यहां तक कार्यकत्रियों के लिए भवन का आने वाला किराया भी भृष्टाचार की भेंट चढ़ता आ रहा है।

जिसमे बताया गया कि अगस्त माह से किसी भी प्रकार का कोई किराया नही आया है। जबकि मामूली से वेतन में उनको उस किराये से लेकर सुपरवाइजर के नजराने तक पैसा सन्तुलित करना पड़ रहा है। यदा कदा 2 से 3 माह बीत जाने पर भी पुष्टाहार बच्चो में वितरण के लिये नही उपलब्ध कराया जाता है।