रिपोर्ट – देवेन्द्र पाण्डेय 
रीडर टाइम्स 
dm barabanki

    डी.एम . बाराबंकी 

बाराबंकी :  पिछली सरकार में बाराबंकी जिले से राज्य मंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री होने के बाद भी विकास की द्रष्टि  से यह जिला बदले की राजनीत की भेंट चढ़ गया लेकिन अब सरकार के कुशल नेतृत्व में जिले के मौजूदा जिलाधिकारी  जनपद के विकास कार्यो को प्राथमिकता के आधार न सिर्फ पूरा करवा रहे है.  बल्कि प्रत्येक कार्य को निजी देखरेख में करवाने का निर्देश भी दे रहे है l
बाराबंकी जिलाधिकारी ने जनपद की संस्कृति व कार्य प्रणाली का वादा पूरा करते दिख रहे हैं।
1- पूर्व में जनपद में सबसे बड़ी बिजली की समस्या थी, लेकिन इस समय भीषण गर्मी में भी जनता को बिजली से निजात मिल गयी। शहरी क्षेत्र को 24 घण्टे, व ग्रामीण क्षेत्र को 18 घण्टे, अगर कोई फाल्ट नहीं है तो बराबर दी जा रही है।
2- गढ्ढा मुक्त सड़को का कार्य मैटेरियल की समस्या होते हुए भी समय से करवाया गया है, व जनपद में प्रदेष में गढ्ढा मुक्ति कार्य में पॉचवा स्थान प्राप्त किया है।
3- प्रत्येक कार्य दिवस में जनता दर्शन कार्य 09 बजे से 12 बजे तक जनता की बातों को सुनकर निस्तारण किया जाता है।
4- सी0यू0जी0 फोन को जिलाधिकारी महोदय अपने पास रखकर आम लोगों की बाते सुनकर समस्य का निस्तारण करने का प्रयास करते हैं।
5- जनता से किसी विभाग की शिकायत आने पर उसकी पुष्टि होने पर शख्त कार्यवाही करते हैं।
6- राशन कार्ड व पेंशन सत्यापन कार्य समय से पूर्व किया गया है।
7- पूर्व जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय की सी0सी0 सड़क मंजूर की गयी थी, जिसका कार्य अधार में पड़ा हुआ था, वर्तमान जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय जाकर सड़क का अर्धनिर्मित कार्य पूरा करने के आदेश दियें, एवं कार्य पूर्ण हो गया।