विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी छात्रों की प्रतिभा
Feb 20, 2019
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स

हरदोई / संडीला। कस्बे के टीआरएस कान्वेंट स्कूल में चल रही विज्ञान प्रदर्शनी का बुधवार को समापन हुआ। सीओ नागेश मिश्रा ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने छात्रों के बनाए विभिन्न प्रकार के मॉडलों को देखा।

सीओ ने छात्रों से ईवीएम मशीन, ज्वालामुखी, पवन ऊर्जा, नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास, प्रदूषण सहित अन्य सवाल किए। छात्रों ने उनके बखूबी जवाब भी दिए। सीओ ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से छात्रों की बौद्विक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए स्कूल की डायरेक्टर डॉ विभा सिंह को बधाई दी।