गठबंधन प्रत्याशी ऊषा वर्मा ने सपा नेता पम्मू यादव के नेतृत्व में किया संपर्क अभियान

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स गठबंधन प्रत्याशी उषाहरदोई : सपा-बसपा गठबंधन की संयुक्त उम्मीदवार हरदोई सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्रीमती ऊषा वर्मा ने आज शाहाबाद और भरखनी क्षेत्र में सपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष पम्मू यादव के नेतृत्व में संपर्क अभियान की शुरुआत की। आज शाहाबाद में सपा बसपा गठबंधन की मीटिंग में पूर्व जिला अध्यक्ष पम्मू यादव और एमएलसी राजपाल कश्यप, निवर्तमान जिला अध्यक्ष शराफत अली, पूर्व मंत्री बसपा अब्दुल मन्नान, पूर्व विधायक बसपा बब्बू खां, सपा एमएलसी मिसबाहुद्दीन ,सरताज खान की उपस्थिति में सभा के आयोजक बब्बू खां ने शाहाबाद की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शाहाबाद की जनता गंगा जमुना की तहजीब भूली नहीं है ।

यहां की जनता उषा वर्मा को जिता कर बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी। राजपाल कश्यप ने कहा कि गोरखपुर कैराना फूलपुर की तरह गठबंधन बीजेपी को उखाड़ फेंकेगा और जीत दर्ज करेगा। शाहाबाद की सभा के बाद सपा नेता पम्मू यादव व राजपाल कश्यप ने भरखनी ब्लाक के पिपरिया, कपूरपुर, बीरमपुर ,कुंडी, धर्मपुर, चांदपुर आदि गांवों में बैठक कर जनसंपर्क किया, जिसमें राजपाल कश्यप ने अपने कश्यप समाज के लोगों से गठबंधन प्रत्याशी उषा वर्मा के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से जिताने की अपील की। इस मौके पर मीडिया प्रभारी शैलेंद्र सिंह, प्रखर मिश्रा आदर्श दीपक मिश्रा और कार्यकर्ता मौजूद रहे।