एससीएसटी आयोग के आदेश पर तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ मामला

रिपोर्ट -आशीष गुप्ता 

रीडर टाइम्स 

मारपीट

प्रतीकात्मक चित्र 

संडीला-  एससीएसटी आयोग ने कोतवाली क्षेत्र के अटवा भसेन निवासी शिवदीन के प्रार्थना पत्र पर तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। कोतवाली में रविवार को मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।

शिवदीन का कहना है कि गाव के निवासी नरेश, हिमाचल, भूरे गत 9 जुलाई को शाम को 7.30 बजे उसके दरवाजे पर आए और उसे आवाज देकर घर से बाहर आने को कहा। शिवदीन जैसे ही घर से बाहर निकला नरेश ने 12 बोर का अवैध तमंचा निकाल लिया और कहा चिल्लाओगे तो गोली मार देंगे। इतने में हिमाचल व भूरे उसे जाति सूचक गाली देकर लात घूसों से मारने लगे।

किसी प्रकार विपक्षियों के चंगुल से बचकर वह अपने घर मे घुस गया। तभी हमलावर भी उसके घर मे घुस गए और उसके बक्से के ताला तोड़कर उसमे रखे 3 हजार रुपये  निकाल लिए और बक्से में रखे कपड़ो में आग लगा दी और मार डालने के धमकी देते हुए भाग गए। उसके बाद शिवदीन अपनी पत्नी व परिवार के लोगो को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गया। परंतु जब उसकी रिपोर्ट दर्ज नही हुई तो उसने आयोग में प्रार्थना पत्र दिया। आयोग के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।