कन्नौज : कन्नौज जिले में नामांकन के चौथे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहला परचा बड़े ही नाटकीय ढंग से भरा गया। नामांकन करने आये अखिल भारतीय जनसंघ के प्रत्याशी नामांकन कराने के लिए दौड़ते हुए नजर आये। दरअसल चुनाव आयोग द्वारा नामांकन दाखिल करने के लिए 3 बजे तक का समय निर्धारित किया है । नामांकन पेपर में कमी को दूर करने में प्रत्याशी को समय लग गया और समय सीमा ख़त्म होने से महज 5 मिनट पहले अखिल भारतीय जनसंघ पार्टी के प्रत्याशी क्षेत्र पाल सिंह ने दौड़कर नामांकन कक्ष में प्रवेश किया। कन्नौज लोकसभा सीट के लिए 2 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। नामांकन के चौथे दिन तक 20 प्रत्याशियों द्वारा पर्चे खरीदे गए थे। लेकिन इन पर्चो में एक भी नामांकन नहीं हो सका। आज नामांकन के चौथे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहला नामांकन दाखिल हुआ। नामांकन करने आये प्रत्याशी ने बताया कि अखिल भारतीय जनसंघ पार्टी पूरे देश में चुनाव लड़ रही है और बिना उनके केंद्र में सरकार नहीं बनेगी। उनकी पार्टी किसानो के हितो के लिए चुनाव लड़ रही है ।