जब अखिलेश अपने पिता और चाचा के न हुए तो गठबंधन के क्या होगे : केशव प्रसाद मौर्या 

उप मुख्यमंत्री ने साधा  अखिलेश यादव और गठबंधन पर सीधा निशाना  

केशव प्रसाद मौर्या

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स

हरदोई :  आज मल्लावां में जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्षियों पर निशाना साधा।कहा, वोट सांसद के लिए नही ,नरेंद्र मोदी को देने की अपील की। श्री मौर्या ने कहा कि एक दूसरे के दुश्मन 2019 में आपस में मिल गए। सपा, बसपा, कॉग्रेस के लोग जानते हैं कि इतना काम किया है कि अकेले लड़ने की हिम्मत नहीं।पहले योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिलता था,सिर्फ़ योजनाए कागज पर चलती थी। मोदी सरकार ने किसान को 6 हजार रुपये देने वादा किया।कॉग्रेस की सरकार में 2 हजार रुपये अगर दिल्ली से चलता तो आपके पास महज 15 प्रतिशत ही पहुंचता। राहुल जी प्रधान मंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। कॉग्रेस ने जो 70 साल में दिया ,वह मोदी सरकार ने 55 महीने में दे दिया। 1 करोड़ से  ज्यादा अमीरों ने मोदी की अपील पर छोड़ी गैस की सब्सिडी ,सरकार ने गरीबो के इलाज के लिए दिया। राहुल जी कहते हैं कि किसानों को महज 6 हजार दिए। आपके पुरखो ने तो 6 सौ रुपये नही दिए,बीएसपी के प्रत्याशी पैसा देकर टिकट लाते हैं।जो पैसा देकर टिकट लाएगा तो फिर क्या होगा।अगड़े को आरक्षण दिया तो ओबीसी आयोग दिया,मायावती वोट की ठेकेदार बनती हैं लेकिन सम्मान देना नही जानती।2014 में जनता ने बीएसपी को 0 पर आउट किया। अखिलेश यादव जब अपने पिता के नहीं,हुए,  चाचा के नहीं हुए तो बुआ जी के क्या होंगे।