पूर्व ग्रामप्रधान ने अपने निजी जमीन पर बनवाया गौशाला

रिपोर्टर : सफीउद्दीन खान , रीडर टाइम्स

मोतीपुर/ बहराइच : जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत हरखापुर त्रिमोहनी गाँव में दो सौ से अधिक छुट्टा गाय किसानों की फसलों को बर्बाद कर रही थी । जिससे किसान रात दिन अपनी फसलों की देखरेख में जुटे रहते थे । किसानों की समस्या को देखते हुए गाँव के ही पूर्व प्रधान बालकराम यादव ने अपनी ही जमीन पर निजी गौशाला बनवाकर इन दो सौ से अधिक छुट्टा गायों को सहारा दिया है।

साथ ही इन गायों के खाने पीने की व्यवस्था में दर्जनों ग्रामीण जुटे हुए हैं । गायों की देखरेख में जुटे ग्रमीणों ने बताया कि गायों के नाम पर योगी के वादे और दावे सिर्फ हवा हवाई साबित हुवे हैं ।

जिसका खामियाजा हम किसानों को भुगतना पड़ रहा है। हमारी फसलें बर्बाद हो रही थी । जिसके कारण हमने यह ठोस कदम उठाया है। वहीं इस निजी गौशाले को और बेहतर तरीके से चलाने के लिए ग्रामीणों ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है । जिससे इन गायों का पालन पोषण और भी बेहतर ढंग से हो सके।