सपा बसपा गठबंधन से बीजीपी के हुए होश खराब : राजपाल  कश्यप 

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्स

राजपाल कश्यप
हरदोई : वैसे तो भाजपा और कांग्रेस से लेकर पूरे देश की बहुतेरी राजनैतिक पार्टियों में आपस में गठबंधन चला ही करता है| लेकिन दो ऐसी भी पार्टियों का गठबंधन इस बार हुआ है जो शुरुआत से ही एक दुसरे की धुर  विरोधी रही हैं वो पार्टियां हैं समाजवादी पार्टी ओर बहुजन समाजवादी  पार्टी | जनता में बेहद आश्चर्य है इन पार्टियों के गठबंधन को लेकर | इसी मुद्दे पर सपा के प्रवक्ता व एम एल सी राजपाल कश्यप से हुई वार्ता के कुछ अंश –

ऐसा कहा जा रहा है कि सपा व बसपा का पिछले समय में हुआ गठबंधन कभी सफल नहीं हुआ है हमेशा तल्खियों के साथ ही खतम  हुआ है  क्या उम्मीद है इस बार गठबंधन के सफल होने की ?

देखिये सपा बसपा का पहले जब गठबंधन हुआ था तब भी बी० जे० पी० के होश  खराब  हो गए थे और आज जब गठबंधन हुआ है तो वे सब दिमागी रूप से विछिप्त हो चुके हैं | ऊट पटांग बयान दे  रहे  हैं | चाहे वो देश के प्रधानमंत्री हों या जिले के नेता हों उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है | सपा-बसपा का गठबंधन धरातल का गठबंधन है और जनता की आवाज का गठबंधन है | हमारा केवल तीन दलों से गठबंधन है | जिस पर बीजेपी बौखलाई हुई है | जबकि बीजेपी का तो सैतालीस पार्टियों से गठबंधन है | गठबंधन जनता ने पूरब से पश्चिम  तक पास कर दिया है और हमारी प्रत्याशी  उषा वर्मा हरदोई में भारी मतों से विजयी होने  जा रही है |

अभी कुछ दिन पहले नेता जी मुलायम सिंह ने कहा था कि उन्हें इस गठबंधन पर संशय है इस पर आप क्या कहना चाहेंगे ?

मैंने पहले ही बताया है कि  जनता का गठबंधन है और इस गठबंधन ने पहले भी रिजल्ट दिए हैं और रिजल्ट इतने अच्छे आये हैं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का कहीं खाता खुलने तक नहीं जा रहा है| इसीलिये बीजेपी बौखलाई हुई है | नेता जी हमारे परिवार के मुखिया हैं | जिनका हम सब सम्मान करते हैं | नेता जी ने जब गठबंधन किया था तो बीजेपी खतम हो गयी थी |

जनता कहती हैं कि यह गठबंधन एक छलावा है केवल चुनाव जीतने के लिए यह गठबंधन हुआ है क्या आपको लगता है कि यदि मोदी जी की सीटें उत्तर प्रदेश में कहीं कम रही तो मायावती के द्वारा उनको सपोर्ट किया जा सकता है ?

कहीं कुछ ऐसा नहीं होने जा रहा है | बीजेपी अपने ख्याली पुलाव पकाना बंद करें | हमारा मजबूत गठबंधन है और इनके गठबंधन में जूता लात होती रहती है | उनके विधायकों और सांसदों में कुर्सियां और जूते भी चलते हैं हमारा गठबंधन एक मजबूत गठबंधन है |जो बीजेपी को सत्ता से हटाने का काम करेगा |

 कल प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली में कहा कि बबुआ उनकी गोद में जाकर बैठ गए जो उन्हें जेल भिजवाने की फिराक में थी प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए इस तर्ज पर आप क्या कहेंगे ?

बीजेपी तो ऐसे लोगों को अपने साथ में लेकर घूम रही है जो भरी संसद में राम को राम और हनुमान जी तथा जानकी पर कहने वाले लोग हैं  |इनके साथ भी ऐसे दल है जो एक दूसरे को गाली तक देते हैं तो क्यों यह उन्हें अपने साथ में रखे हुए हैं  | इनको केवल घबराहट है | मेरा गठबंधन धरातल का और विचारों का गठबंधन है | यह गठबंधन काशीराम और मुलायम सिंह जी के विचारों का गठबंधन है तथा मायावती और अखिलेश जी के भी विचारों का गठबंधन है |

क्या निकट भविष्य में आप का खुद से कुछ चुनाव लड़ने का इरादा है ?

मुझे तो माननीय अखिलेश जी ने एमएलसी बना ही दिया है और अभी तो 3 साल है  | इलेक्शन में बाकी जो पार्टी का निर्णय होगा वही हम करेंगे | मेरा इस समय एक ही टारगेट है कि 2019 के चुनाव में अधिकतम सीटें जीतकर हम आगे बढ़े |