हरदोई में ई0वी0एम0 मशीन ख़राब होने से अधिकारियों के छूटे पसीने…
Apr 29, 2019

हरदोई चुनाव ब्रेकिंग
हरदोई :- तहसील सण्डीला की ग्राम पंचायत गदोरा में ई0वी0एम0 मशीन हुई तकनिकी खराबी, मशीन के खराब होने के कारण लगभग 1घंटे मेहनत के बाद शुरू हो सका मतदान, अधिकारियों के छूटे पसीने…
हरदोई में अब तक दो जगहें मतदान का बहिष्कार
हरदोई के बिलग्राम के कटरी बछुईया ग्राम पंचायत में नही पड़े अभी तक वोट वही शाहबाद के कचोरा गांव में लोगों ने वोट का किया बहिष्कार मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ने लोगों को समझाने का किया प्रयास लेकिन गांव वाले मानने को तैयार नहीं।
हरदोई के ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार के बाद बूथ पर पसरा सन्नाटा,8 बजे तक नही पड़ा था एक भी वोट,सण्डीला विधानसभा क्षेत्र के खुटेहना के ग्रामीणों ने किया था चुनाव का बहिष्कार,बुनियादी मांगे पूरी ना होने पर है नाराज ग्रामीण