Home Breaking News प्रतापगढ़ में दिनदहाडे़ युवक को मारी गोली , मौके पर हुई मौत , बैग लूट कर भागे बदमाश
प्रतापगढ़ में दिनदहाडे़ युवक को मारी गोली , मौके पर हुई मौत , बैग लूट कर भागे बदमाश
Jun 08, 2019
रिपोर्ट : धीरज कुमार , रीडर टाइम्स

प्रतापगढ़। दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या से फैली सनसनी। ईरिक्शे से जा रहे युवक को उतारकर मारी गोली। गोली मारकर युवक का बैग छीनकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश। लूट के लिए हत्या की जतायी जा रही आशंका। नगर कोतवाली इलाके के स्टेशन रोड का मामला मृतक का नाम मनोज कुमार चौरसिया हैं । प्रतापगढ़ में नहीं थम रहा है अपराध । आये दिन चलती है गोली । पुलिस नहीं लगा पा रही हैं अपराध पर लगाम ।
