हरदोई जिला चिकित्सालय को मिला कायाकल्प अवार्ड 

पूरे प्रदेश में मिला 34वाँ  स्थान 

जिला चिकित्सालय २

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्स

हरदोई : भारत सरकार द्वारा हरदोई के जिला चिकित्सालय एवं उसमें कार्यरत चिकित्साधिकारियों व अन्य कर्मचारियों को आज जिला महिला चिकित्सालय भवन में कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि हरदोई के जिला चिकित्सालय ने प्रदेश में 34 वां स्थान हासिल करते हुए सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया है।

जिला चिकित्सालय १

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के रावत व सी एम यस , डॉ रवींद्र सिंह ने जिले के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैथोलॉजी स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, ओटी स्टाफ, काउंसलर्स तथा सफाई कर्मियों को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया।  सी एम एस डॉ रवींद्र सिंह व् सीएमओ डॉ एस के रावत ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे इसी तरह मेहनत से कार्य करते रहें तो वह दिन दूर नहीं, जब हरदोई के जिला चिकित्सालय को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त होगा।

जिला चिकित्सालय के प्रबंधक राकेश मजूमदार ने बताया कि केंद्र सरकार प्रत्येक ज़िले के सरकारी चिकित्सालयों का निरीक्षण करती है और उनके बनाए गए मानकों के अनुसार उनकी रैंकिंग करती है। यानी जिस चिकित्सालय में अच्छी सुविधाएं होती हैं, उसे प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाते हैं। इस बार हरदोई जिले के प्रदेश में 34 वा पुरस्कार मिला है।