संविदा कर्मियों की हड़ताल से चरमराई शाहाबाद की विद्युत व्यवस्था

भीषण गर्मी में बिलबिलाये लोग

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्स

light prateekatmak chitra

                                      प्रतीकात्मक चित्र 
शाहाबाद , हरदोई : बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते शहर की पूरी बिजली व्यवस्था चरमरा गई है । बताया जाता है संविदा कर्मचारियों को पिछले 10 माह से वेतन नहीं मिला है जिससे नाराज होकर पूरे शहर के संविदा कर्मी उत्तर प्रदेश संविदा कर्मी एसोसिएशन के आवाहन पर हड़ताल में शामिल होने के लिए लखनऊ रवाना हो गए ।

इधर लोकल फाल्ट के चलते ब्रेकडाउन हो गया है। लेकिन कोई संविदा कर्मी ना होने के कारण फाल्ट को सही नहीं किया जा सकता है। जिस कारण शाहाबाद के जयद्पूर इलाकों में पूरे दिन बिजली ठप रही । इस भीषण गर्मी में विद्युत व्यवस्था बदहाल होने से नगर वासियों में बेहद रोष है | विभाग के अनुसार संविदा कर्मी ही बिजली की लाइनों की देखभाल करते हैं । लेकिन आज के दिन कोई भी संविदा बिजली कर्मचारी मौजूद नहीं है। इसलिए समस्या का समाधान संभव नहीं है।